अंगूर तो खट्टे हैं - Fox and The Grapes Moral Story Lomdi aur Angoor


Best motivational story on failure - यह कहानी उन लोगों पर एक करारा व्यंग्य है जो की अपने काम में असफल होने के बाद तरह-तरह के बहाने बना लेते है, और कहते है वह तो ऐसा ही काम था यार आदि तरह-तरह से बाते बनाने लगते है और बात को गोल-मोल कर देते हैं. (lomdi aur angoor khatte hain story)

आगे पाडेय पंचतंत्र की प्रसिद्द प्रेरणादायक कहानी - अंगूर तो खट्टे थे.


Greedy Fox and The Grapes Story in hindi 

lomdi aur angoor
Lomdi And Angoor Best Moral Story
एक लोमडी भूखी-प्यासी जंगल में इधर-उधर भटक रही थी लेकिन उसे कहीं कुछ खाने को न मिला. बेचारी पानी पीकर पेट भरतीं और आगे बढ जाती. घुमती-घुमती वह अंगूरों के एक बगीचे में पहुची वहां बैलों पर पके अगूरों के लटकते गुच्छे को देखते ही भूखी लोमडी के मूंह में पानी भर गया.

वह अपने पिछले पैरों पर उछल-उछल कर अंगूर के गुच्छों तक पहूंचने की चेष्ठा करने लगी. अंगूर काफी उंचाई पर थे इसलिए वह हर बार अंगूरों तक पहूचंने में नाकाम हो रही थी. लोमडी खूब कुदी-फांदी मगर वह अंगूरों तक पहूंच ही न सकी.

एक तो भूख के मारे पहले ही वह अधमरी हुई जा रही थी दूसरें यहां कहीं-कहीं फिट उछलने के कारण उसकी पसलियां हिल गई थी. अंन्ततः थक-हारकर उसने उम्मीद ही छोड दी और वहां से चलती बनी. जाते-जाते अपने दिल को तसल्ली देने के लिए उसने मन ही मन कहा - अंगूर तो खटटे हैं ऐसे खटटे अंगूर कौन खाये.
जब किसी कार्य में सफलता नहीं मिले तो बार-बार प्रयास करना चाहिए न कि उस कार्य को असाध्य समझ कर छोड देना चाहिए.

Fox And The Grapes Lomdi Aur Angoor 

ऐसे बहुत से व्यक्ति होते जो अपने लक्ष्य को पाने में असफल हो जाते है और फिर कहते है "अंगूर तो खट्टे है" असल में ऐसी बहानेबाजी उनके जीवन को ही खट्टा बना डालती है. इसलिए अपने जीवन में कभी भी ऐसा मौका न लाये की आप भी यह कहे की यार "अंगूर तो खट्टे थे"

यह तो आपने भी जाना होगा - उदाहरण के लिए जैसे आप किसी IAS के असफल Student से IAS की पढ़ाई के बारे में पूछेंगे तो वह नकारात्मक बाते कहेगा की इसमे तो Selection के लिए पैसे चलते है, बेईमानी होती है आदि. वह आपसे ऐसी ही बाते करेगा क्योंकि उससे IAS की Study Clear नहीं हो पाई इसलिए वह सबको ऐसा ही बोलेगा ताकि किसी को उसकी पढ़ाई पर शक न हो.

दोस्तों यह जो हमने ऊपर बताया यह हमारा खुद को Personal Experience है. हमारे साथ भी यह घटना घटी है. मुझे भी बहुत से लोगों ने अपने लक्ष्य के प्रति नकारात्मक बाते कही थी. लेकिन वह व्यक्ति जो खुद पर विश्वाश रखता हो उसे कोई नहीं रोक सकता. सफलता के लिए बस कड़ी मेहनत और Smart work की जरुरत होती है.

याद राखै जब भी आपको कोई नकारात्मक सुझाव दै तो उनकी बातों पर जरा भी ध्यान न दें. बस यही ही सफलता का रहस्य.

fox and grapes story in hindi, lomdi aur angoor story


lomdi aur angoor story - उम्मीद है दोस्तों आपको लोमड़ी और अंगूर की कहानी पसंद आई हो.

0 comments

Post a Comment