The Importance Of Society - (Essay) Moral Story in Hindi Also For Kids

Motivational Moral Story Essay On Importance of Society 

यह कहानी पढ़कर आप समाज शब्द का आतंरिक अर्थ अच्छे से समझ जायेंगे. इसलिए इस कहानी को पुरे ध्यान से पढ़ें.
society essay hindi

एक बार बिलाव से भयभीत चुहीया ऋषि के आश्रम में आई और बोली - ऋषीवर बिलाव से मेेरी रक्षा करो. ऋषि को चुहीया पर दया आ गई और उन्होंने उसे तपोबल से बिलाव बना दिया.

लेकिन कुछ दिन बाद ही बिलाव बनी वह चुहीया फिर से ऋिषी की शरण में आई और बोली प्रभू कुत्ते से मेरी रक्षा करों.

इस बार ऋषि ने उसे कुत्ता ही बना दिया. कुछ दिन बाद वह फिर आई बोली- प्रभू शेर से मेरी रक्षा करो.

इस बार ऋिषी ने उसे शेरनी बना दिया. अब वह आनंद से जंगल में विचरती और शिकार करके पेट भरती.

लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह सहमी हुई फिर से ऋषि के पास आई और बोली - प्रभू मनुष्य से मेरी रक्षा करो.

इस बार ऋषि ने उसे सुन्दर कन्या बनाया, और सोचा कि मैं इसकी शादी दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी से करूंगा. वह राजा के पास गये और अपने मन की बात बताई राजा ने कहा - मुझसे शक्तिशाली तो वायुदेव हैं,

राजा का उत्तर सुनकर ऋषि वायुदेव के पास गये वायुदेव ने कहा - प्रभू मुझसे शक्तिशाली तो पर्वतराज है. तब ऋषि पर्वतराज के पास गये और बोले- मुझसे शक्तिशाली तो मूषकराज है. ऋषिवर वे तो मेरी जड तक खोद देते हैं.

अब ऋषि ने मूषकराज के पास जाकर गुहार की तो वे तत्काल विवाह के लिए तैयार हो गये. ऋषि ने उस सुंदरी को फिर से चुहीया बना दिया और उसका विवाह मूषकराज से कर दिया.

विवाह के बाद चुहीया बेहद प्रसन्न हुई. फिर ऋषि सोचने लगा आखिर चुहीया को चुहीया बनकर ही सुख मिला.

ईष्वर की माया बडी विचित्र हैं मैंने इसे क्या-क्या न बनाया लेकिन इसके भाग्य में समाज से अलग न होना ही लिखा था सो ऐसा ही हुआ.

सच ही हैं कि जो जिस समाज का प्राणी हैं वह उसमें ही सुखी और सुरक्षित रह सकता है. इसलिए हमें हमारे समाज के लोगों के संग ही रहना चाहिए.

इस कहानी में समाज का अर्थ आपकी श्रेणी से है, ना की जात पात से. समाज यानी आपके सामान आपके ही जैसा. दोस्ती, रिश्तेदारी आदि इन सभी चीजों को अपनी समझ, अपने जैसे लोगों के साथ करना चाहिए यही लाभदायक और सुख शांतिदायक होता हैं.

हम एक बार फिर बता दें की समाज कर अर्थ हैं. आपकी समाज और आपके जैसे लोगों से, इसमे यह जरुरी नहीं की समाज वही हो जो आपकी जाती का हो. आजकल जाती और समाज का अर्थ बिलकुल गलत लगाया जाता है.

और इसी वजह से आज मानव जिव का पतन होता जा रहा हैं. उदहारण के लिए किसी व्यक्ति ने उच्च कूल में जन्म लिया और उसके संस्कार नीच जैसे हो तो आपको ऐसे व्यक्तियों को उच्च कूल का नहीं समझना चाहिए. जाती जन्म पर आधारित नहीं होनी चाहिए, जाती हमारे कर्म पर आधारी होना चाहिए.

अगर हमारी समाज में ऐसा हो जाए तो मानव जिव की प्रगति दुगुनी हो सकती हैं.


उम्मीद हैं दोस्तों हमारे द्वारा प्रस्तुत यह कहानी आपको बहुत पसंद आई हो, इस अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp और Twitter पर Share  जरूर करे.

Share करने के लिए निचे दिए गए Sharing Buttons पर क्लिक करे.

0 comments

Post a Comment